Car Fell From Bridge Into Saraswati Drain On Pehowa|सरस्वती ड्रेन में गिरी कार समेत हरियाणा की खबरें

2022-12-05 164

#Pehowa #SaraswatiDrain #Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में बीती रात पिहोवा अंबाला हाईवे पर एक कार ड्रेन पुल से नीचे जा गिरी। हादसे के बाद कार ड्राइवर बाहर निकाल कर एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान पिहोवा के विशाल चोपड़ा के तौर पर हुई है। हादसे को लेकर पुलिस की छानबीन जारी है। बताया जा रहा है कि रोड पर अचानक से पशु सामने आने से गाड़ी का संतुलन बिगड़ा था।

Videos similaires